Friday, May 21, 2021

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove


एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभी अपने रिश्तेदार से खटपट हुयी है? किसी से उम्मीद रखना या कलीग से खटपट हुयी है? किसी से उम्मीद रखें की वे बदले,उससे पहले की आपको खुद को बदलना होगा। क्या आपको लगता है की आपमें खुद को इम्प्रूव करने की  क़्वालिटी है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान के दूसरे लोंगो के साथ भी अच्छे रिलेशन होते है। वो अपने परिवार रिश्तेदारों दोस्तों पड़ोसियों कलीग्स के साथ मिलजुल कर रहता है और  अच्छा रिलेशन सालों साल तक चलता है। जब आपका करैक्टर अच्छा होता है तो लोग भो आप से नजदीकियां बढ़ाना  चाहते है। 
  • 1: Be Proactive[प्रोएक्टिव बने] :- प्रोएक्टिव बनने का मतलब क्या है ? साइकोलोजिस्ट विक्टर फ्रैंकल कहते है "हमारे आस पास जो भी कुछ होता है हम उसे नहीं बदल सकते " लेकिन हम इस पर कैसे रेस्पोंड करे ये हमारे हाथ में है। प्रोएक्टिव होने का मतलब होता है की दूसरे लोग चाहे जो ओपीनियंस दे या जैसा भी उनका बेहवियर हो हमें उससे अफेक्टेड नहीं होना है। जब  लोग हमारे बारे में कुछ बुरा बोलते है तो कमी हमारे अंदर नहीं होती बल्कि उनमे होती है।  जो नेगेटिव बात वो आपके बारे में  बोलते है उनसे उनके खुद के नेगेटिव व्यू का पता चलता है कि वे दुनिया को किस नजर से देखते है। प्रोएक्टिव का मतलब  ये भी है की आप किसी भी बुरी सिचुएशन से अफ्फेक्ट न हों। फिर चाहे मौसम ख़राब हो या टैफिक लेकिन एक प्रोएक्टिव इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  • 2 Begin With the End :- आपकी  लाइफ की सबसे बड़ी जरुरी चीज़ क्या है ? अपने दिमाग मे एन्ड को लेकर शुरुवात से हमारा मतलब है की आपके सारे एक्शन आपकी वैल्यूज,आपके पर्पस {उद्देश्य} से मैच होने चाहिए। आपका फाइनल गोल/आपका डेस्टिनेशन पता होना चाहिए । ताकि आपका हर स्टेप उसी तरफ जाए हम कई बार बहुत सी प्रॉब्लम फेस करते है। हमे आए दिन किसी न किसी चीज़ के लिए कंसर्न होना पड़ता है। और लाइफ में इतने चैलेंजेज है की हम कई बार भूल जाते है की हमारे लिए सबसे जरुरी चीज़ क्या है। जो आपकी लाइफ में बहुत मायने रखते है,बिगिन विथ दी एन्ड इन माइंडस से मतलब ये जानना की आपके लिए सबसे वैल्युएबल क्या है। वो आपके अपने लोग हो सकते है,या फिर आपके प्रिंसिपल जिन पर आपको पूरा यकीन है।लाइफ में हर चीज़ प्लानिंग मांगती है  और इसी तरह एन्ड को माइंड में रखकर चलने की शुरुआत होती है।  ये सोचे की आपको सबसे पहले क्या करना है और ये कन्फर्म कर ले की वो आपके वैल्यूज के साथ फिट हो सके।  क्या आप सबसे ज्यादा आनेस्टी को वैल्यू करते है ? या फिर आप रिस्पेक्ट की ज्यादा वैल्यू करते है? इसी को ध्यान में रखते हुए अपने दिन यकीन रखे। ताकि आपकी लाइफ में जो भी चैलेंजेज को फेस कर सके।
  • 3 Put First Things First सबसेपहले जरुरी चीज़े करे :- सबसे पहले जरुरी कामो को करने का मतलब सिर्फ टाइम मैनेजमेंट से नहीं है ये सेल्फ मैनेजमेंट भी है। इंसान होने के नाते हम सब सेल्फ अवेयर होते है।और यही चीज़ हमे साडी लिविंग थिंग्स में सुपीरियर बनाती है क्योकि सिर्फ हम इंसान ही खुद को इवलुऐट कर सकते है और जब हमे लगता है की हम कुछ गलत कर रहे है। आप आपने काम को पहले करें अगर डिसिप्लिन के साथ काम कर रहे है लेकिन काम नहीं हो रहा तो डिसिप्लिन इसका कारण नहीं है,प्रॉब्लम यह है की आप अपनी प्रायॉरिटीज़ को दिल दिमाग में बिठाया नहीं।  यह  मोटीवेट करेगा "टाइम मैनेज करना चैलेंज नहीं है खुद को मैनेज करना"
  • 4Think Win-Win :- विन  विन एक ऐसा सोल्युशन है जो आपको और उन लोगो को जिनसे आप इंटरैक्ट करते,काफी बेनिफिट देगा। जब भी आपका अपनी फॅमिली और कलीग्स के साथ कोई इशू होता है तो उसका कोई सोल्युशन निकालना ही पड़ता है। जिससे सबका भला हो विन विन बेस्ट सोल्युशन है,अगर कोई जीतता है और दूसरा हारता है तो इससे एक लम्बा और मजबूत रिलेशन नहीं बन पायेगा ,इमेजिन करो की आपका अपने कलीग्स से डिसअग्रीमेंट होजाता है तो आपको ये करना है की जो भी प्रॉब्लम है उस पर खुलकर बात करनी है उसका कोई ऐसा सोल्युशन निकले जो आप दोनों के लिए वही सही हो लकिन अपने कलीग्स को खुद पर हावी ना होने दे, ना ही आप उस पर हावी हो आप दोनों का रिश्ता बैलेंस होना चाहिए जिसमे दोनों की जीत हो। 
  • 5Seek First to Understand, Then to Be Understood:-पहले खुद दुसरो को समझने की कोशिश करे फिर दुसरो से उम्मीद करे की वे आपकी बात समझे।क्या आपको याद है की लास्ट बार कब किसी ने आपसे अपनी प्रॉब्लम शेयर की थी ? क्या अपने उनकी बात सच में सुनी थी ?क्या आपने एडवाइस देने से पहले उनकी फीलिंग्स को समझा था ? पहले आप दुसरो को समझने की कोशिश करे फिर उनसे उम्मीद करे की वो आपकी बात समझे। ये अच्छे कम्युनिकेशन का यही  तरीका है हम अपनी राइटिंग ,रीडिंग,स्पीकिंग,और लिशनिंग के जरिये कम्युनिकेट करते है बचपन में हम लिखना ,पढ़ना,और बोलना सिखने में सालो लगा देते है ,किसी के साथ कम्युनिकेट करने का सबसे बेस्ट तरीका ये है की पहले हम ये समझने की कोशिश करे की आखिर वे कहना क्या चाहते है। 
  • 6 Synergize ; सिनेररजाइज का मतलब है" द होल इज ग्रेटर दन डी सम ऑफ़ इट्स  पार्ट्स " - यानी जब एक आदमी दुसरो की मदद करता है तो दोनों साथ मिलकर बहुत कुछ आपस में मिलकर करसकते है जब एक टीम का मेंबर दूसरे टीम का मेबर के साथ मिलके काम करता है तो वो दोनों मिलकर अकेले इंसान के मुकाबले  बहुत ज्यादा अचीव कर सकते है. जब भी कोई नेचुरल डिजास्टर या कालामेटी जैसे आग,टाइफून या अर्थक्वेक होता है तो लोग होते है सिनेररजाइज होते है यानि साथ मिलकर काम करते वो मुसीबत में यानी साथ मिलकर काम करते वो मुसीबत में पड़े लोगो को मदद करने के लिए आगे  आते है।  तब लोग अपने डिफरेंस भूल जाते है मुश्किल सिचुएशन लोगो के अंदर कॉपरेट करने की फीलिंग्स ले आती है।  और सब तुरंत मिल जुल कर सर्वाइव करने के लिए करते है। 
  • 7 Sharpen the saw :- शार्पन द सॉ से हमारा मतलब है की अपने सबसे बड़े एस्टेट को शार्पन  करे.यानि हमेशा कुछ नया सीखते रहे और आपका सबसे बड़ा एस्टेट आप खुद है,आपको रेगुलरली खुद को रीनीव करना पड़ेगा , अपनी लाइफ के हर ऐस्पेक्ट में आपको इम्प्रूव करना पड़ेगा मतलब फिजिकली,स्पिरचुअली ,मेंटली ,सोशली और इमोशनली ,आप रेगुलर एक्सरसाइज से खुद को रेनू करसकते हो इसके लिए जरूरी नहीं की आप जिम जाए या फिर महंगे इक्विपमेंट्स ही ख़रीदे ,आप घर पे ही सिंपल एक्सरसाइज करसकते है आप रन कर सकते है, जॉगिंग कर  सकते है या फिर रैपिड वाक ले सकते है ,अगर आप एक्सरसाइज नहीं करना चाहते तो स्लो करने की कोई भी एक्टिविटी कर सकते है और फिर आप देखंगे की. डे बाय डे आपकी बॉडी इम्प्रूव हो रही है।  
  • आपका 
  • प्रतीक विश्वकर्मा
  • Other Bloggs  - https://successstorysummary.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
  • https://yourdrugexpert.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
  • https://yourdrugexpert.blogspot.com/2021/03/pain-management-by-acupuncture.html


Thursday, May 20, 2021

अमीरी विचार से शुरू होती है

अमीरी विचार से शुरू होती है।

अमीरी विचार के रूप में शुरू होती है इसमें कुछ बातें जिसमे हमें ध्यान आस्था इच्छा कल्पना लगन। जब आप अपनी मनचाही वस्तु की खरीदी करें तो आप इसकी कीमत खुद निर्धारित कर सकते है, वो भी आस्था और विस्वास और अपने अवचेतन मस्तिष्क में सोची गयी धनराशि से।  




थिंक एंड ग्रो रिच में निपोलियन हिल्स ने यही बताया है कि अमीरी कोई खानदानी नहीं होती है या न ही किसी को मिलती है यह कमाई जाती है। इसे आप भी कमा सकते हैं और यह तब संभव है जब आप किसी वास्तु विशेष की कल्पना करते है और उसे पाने का ख्वाब रखते है। जैसे आपने कुछ पैसे जुटाने के लिए कोई लक्ष्य बनाया है मानलो की यह 1 लाख रुपये है। और आप इसके लिए कोई तारीख निश्चित कर लेते है और उसके लिए नित्य प्रयास करते है तो प्रकृति स्वयं उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करती है। ऐसा आपको लगेगा की यह मजाक है लेकिन ऐसा नहीं यह बुक आपको यह बताएगी की आपके पास जादुई ताकत है और आप वाकई वो सब पा सकते है जो आप पाना चाहते है। कई दफा लोंगो को यहलगता है की यह सब पॉसिबल नहीं है। किन्तु जब तक आप कार्य शुरू नहीं करेंगे तो इसके परिणाम हमें देखेने नहीं मिलेगें।  

प्रतीक विश्वकर्मा 

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...