Monday, February 8, 2021

Think Big But Start Small


Think Big But Start Small

सोचो बड़ा लेकिन शुरुआत छोटी करो।आज हम इसमें कुछ ऐसे बातें सीखने की कोशिश करेंगे जो हमारे जीवन को एक लक्ष्य और एक छोटी शुरुआत बड़ी सोच के साथ करने की इच्छा शक्ति को बढ़ाएगा।अब आपके मन में ये प्रश्न भी आता होगा कि लोग तो बड़ा सोचने और करने के लिए ही कहते है। और ये तो छोटे से बड़ा करने कह रहे है। एक बात में आपको बता दूँ कि जितनी बड़ी आपकी सोच है। क्या आपका सपना एक दिन आप पूरा कर लोगे सीधी सी बात है नहीं। तो हम बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे बेबी स्टेप्स से पूरा करने की कोशिश करते हैं। 

दोस्तों चाहे कितना भी बड़ा बिज़नेस करने वाला हो उसने कही कही न कही शुरुआत छोटे स्तर  से ही की है। जैसे धीरूभाई अम्बानी जी भी पहले जॉब करते थे। उन्होंने भी बहुत सालो तक जॉब की। इसके बाद उनके दिमाग में विचार आया की वो गोरों को पैसा कमा के क्यों दें ? जबकि वह खुद यह पैसा अपने लिए कमा सकते है। और उन्होंने जॉब छोड़कर अपने देश वापस आ गए और फिर मुंबई जाकर उन्होंने छोटे कारोबारी के रूप में कपडे का बिज़नेस किया। आप चाहे तो उनके ऊपर बनी मूवी "गुरु" देख सकते है जो कि अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत मूवी है और आप अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते है। और यह मूवी आपके अंदर के व्यापारी को जगाएगी। अब आप कहेंगे की उन्होंने तो पैसा कमाया फिर व्यापार किया। लेकिन मेरे मित्रों करना तो यही पड़ता है। अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो पहले आप कही जॉब कर ले। जहाँ आपको अच्छी सैलरी मिल जाये और तब आप उन पैसों को सेव करें। ताकि जो भी आपका ड्रीम है उसकी एक छोटी सी शुरुआत कर सकें।एक छोटे से उदाहरण से हम अपने इस वाक्य को कम्पलीट करेंगे-

 दो दोस्त है रमेश और सुरेश।  रमेश अपने पिता जी की किराना दुकान में उनके साथ काम करने  लगता है और यहाँ सुरेश अभी कुछ नहीं एक छोटी सी जॉब कर रहा होता है और अपने बिजनेस के लिए सेविंग कर रहा होता है। रमेश और सुरेश बचपन के मित्र है तो उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम होती है। चूँकि रमेश एक वव्यवसायी का बेटा है जो कि किराना दुकान चलता है तो स्वाभाविक हो उसके पास पैसे भी पर्याप्त होंगे और थोड़ा बनठन के कार्यक्रम में आया होता है तब वह सुरेश से कहता और सुरेश क्या चल रहा है कितनी सैलरी मिल रही है सुरेश बोलता है भाई बस चल रहा । रमेश ने कहा यार अपना ठीक है जमा जमाया मिल जाएगा और उसी में अपनी लाइफ कट जाएगी। इस पर सुरेश ने कहा लेकिन मुझे तेरे जैसे नहीं रहना,कुछ बड़ा करना है। इस पर रमेश सुरेश पर नाराज हो जाता है। वो दोनों वहां से अपने घर चले जाते है। कुछ साल बाद  यहाँ सुरेश अपने बचे हुए पैसों से एक छोटा सा होलसेल का बिजनेस शुरू करता है। और वह अपने छोटे-छोटे किराना व्यापारियों को उनकी जरुरत की चींजे देने लगता है जो कि व्यापारी आसपास ही होता।  शुरुआत में कुछ दिन तो समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किन्तु धीरे-धीरे सुरेश अपने व्यापार को बढ़ाता ही जाता है। जितने पैसे वो कमाता पूरा व्यापार में ही लगा लगा देता।आज सुरेश अपनी एक ब्रांच खोल लेता है। वह जहाँ से सामान खरीदता है उनसे  कुछ समय के लिए उधार लेकर अपने गुड्स को उन छोटे छोटे व्यापरीओं को देने लगता है।  इस तरह सुरेश का व्यापर छोटे छोटे से बड़ा होता जा है और सुरेश अपने हर बड़े लक्ष्य को पाता जा रहा है वो भी बिना किसी नुकसान के।  जबकि रमेश आज भी अपने पिता जी की दुकान ही चला रहा है। जहाँ उसकी आज भी फिक्स इनकम है और खर्चे बहुत। और आज वह सुरेश ही अपनी दुकान के लिए सामान लेता है। 

दोस्तों यह केवल एक उदाहरण है लेकिन आप कुछ छोटे कदम बढ़ाकर ही कुछ बड़ा कर सकते है।  मैं भी यही करता हूँ. और फिर अपने लक्ष्य को पाने में बहुत आसानी हो जाती है। 


        



--------------------------------------------------------------------------

ENGLISH

Think big but start small. Today we will try to learn some things in it that will increase the will power to start our life with a goal and a small beginning with big thinking. Now you will also have this question that people will They are asked to think and do big. And they are asking to enlarge from small. Let me tell you in one thing as big as you think. Is your dream one day fulfilling you is not a straightforward thing. So we try to meet the big goal with small baby steps.

Friends, no matter how big a businessman he is, he has never started from a small level. Like Dhirubhai Ambani ji also used to work earlier. He also worked for many years. After this, there was a thought in his mind that why should he give money to whites? While he himself can earn this money for himself. And he left his job and came back to his country and then went to Mumbai and did a cloth business as a small businessman. If you want, you can watch the movie "Guru" on him which is a movie played by Abhishek Bachchan and you can start your business. And this movie will wake up the businessman inside you. Now you will say that they earned money and then did business. But this is what my friends do. If you do not have money to invest, then do the job first. Where you get good salary and then you save those money. So that we can make a small beginning to whatever is your dream. With a small example we will complete this sentence-

 Ramesh and Suresh have two friends. Ramesh starts working with him in his father's grocery store and here Suresh is still doing a small job and saving for his business. Ramesh and Suresh are childhood friends, then they have a program. Since Ramesh is the son of a businessman who runs a grocery shop, it is natural that he will have enough money and he comes to a small organization, then he tells Suresh and Suresh speaks about how much salary he is getting. Brother just moving. Ramesh said, "Dude, I will get my good deposit and it will cut his life." Suresh said, but I do not want to be like you, I have to do something big. At this Ramesh gets angry at Suresh. They both go to their home from there. A few years later, Suresh starts a small wholesale business here with his remaining money. And he starts giving his small grocery traders the things they need that would be around. Initially, some problems are encountered. But gradually Suresh keeps on increasing his business. Suresh opens his own branch as much money as he earns. He borrows for some time from where he buys goods and starts giving his goodies to those small merchants. In this way, Suresh's business is growing from small to big and Suresh is achieving his big goal without any loss. While Ramesh is still running his father's shop. Where he still has a fixed income and a lot of expenses. And today he takes goods from Suresh for his shop.

Friends, this is just an example, but you can do something big by taking a few small steps. I do the same thing. And then it becomes very easy to achieve your goal.


No comments:

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...