Monday, February 8, 2021

TIME


TIME (समय) 

No matter how bad the time is. Our point of view should be positive. Bad times will also come out.

समय :- वक्त कितना भी बुरा क्यों न हो। हमारे देखने का नजरिया सकारात्मक होना चाहिए। बुरा वक़्त भी निकल जायेगा।

यह कोट्स भी मेने इसलिए लिखा क्योंकि मुझे अपने जीवन के हर एक पल याद है और ऐसे कई लोग होते है जो काफी असफल होते या उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होती। और ऐसा ही कुछ रोबर्ट किओसाकि  के साथ भी हुआ उनकी भी पहले आर्थिक स्तिथि सही नहीं थी। लेकिन उनके ही कुछ मन्त्र ऐसे है जो की हमें  एक अमीर इंसान बनने से नहीं रोक सकता।  दोस्तों बुरा वक़्त तो सबका किसी के पिता की मृत्यु हो जाती है, तो किसी के माँ बाप दोनों ही नहीं होते तो किसी के माँ बाप होते हुए भी उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होती। ऐसे ही कई उदारहण आपके आस पास आपके गांव शहर में होंगे। जिनसे आप सिख सकते है की कैसे बुरे वक़्त का सामना किया जा सकता है।

कुछ साल पहले की बात है, मैं भी अपनी पढाई  को शुरू करने से पहले बुरे वक़्त से गुजर रहा रहा और मेरे पास अपनी ग्रेजुएशन करने तक के पैसे नहीं थे लेकिन मेने हिम्मत नहीं हरी और मेने एक कॉल सेंटर में जॉब ज्वाइन कर ली सुबह कॉलेज और रात में जॉब करता इस तरह से मेरे खाने और कुछ फीस की व्यवस्था हो जाती कुछ कॉलेज से स्कॉलर मिल जाती लेकि फिर भी मेरे पास उतने पैसे न हो पते जिससे में कलगे फीस  दे सकूँ। किसी  उधर लेकर किसी से मदद मांग कर मेने अपनी ग्रेजुएशन की और २०१५ में मुझे एक जॉब मिल गयी फिर जैसे तैसे मेने जिनसे उधार लिया उसे चुकाया और काम करने लगा। ये तो एक छोटा सा उदाहण  है, ऐसे ही कितने ही लोग होंगे जिन्होंने अपने बुरे वक़्त को किसी भी  परिस्थिति में सामना किया और उनसे निजात पायी। जीवन में बुरे वक़्त आने से आपको ये भी पता चलता है की आप कितने सहनसील और कितने धैर्यवान है। लेकिन  एक बात सामान ये है की आपको अपने बुरे वक़्त को काटने के लिया ईश्वरीय जादू नहीं आपको मेहनत की भी आवश्यकता होगी। क्योंकि ईश्वर भी तो आपके धैर्य की परीक्षा लेता है। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोंचे और अपने आप को एक सफल व्यक्ति बनाये।

कुछ याद रखने योग्य बातें :-

1 अपने जीवन के बुरे वक़्त में भी आप सेविंग करे। ऐसा रोबर्ट किओसाकि  सर कहते है। 

2 अपने आप को समय के अनुसार अधिक धैर्यवान और सहनसील बनाये क्योंकि बड़ा काम इतने आसानी से नहीं     होता। 

3 स्थिति कैसी भी हो अपने विचारो को सकारात्मक ऊर्जा से भरें। 

4 अपने आप को बुरे वक़्त से उबारने के नए विचार अपने मन में लाते रहें। 

English

Time : - No matter how bad the time is. Our point of view should be positive. Bad times will also pass.

I wrote these quotes also because I remember every single moment of my life and there are many people who fail a lot or their financial situation is not right. And something similar happened to Robert Kiyosaki as well, his earlier economic situation was not right. But there are some of his own mantras that cannot stop us from becoming a rich person. Friends, at the worst of times, when everyone's father dies, if both parents are not there, their financial condition is not good even if there is no parent. Many such examples will be in your village town around you. With whom you can learn how to cope with bad times.

A few years ago, I too was going through a bad time before starting my studies and I did not have the money to do my graduation but I did not have the courage and joined a call center in the morning college. And I used to work at night, in this way, my food and some fees would have been arranged, but I would have got a scholar from some college but still I do not have that much address so that I can pay the fees. On the other hand, I did my graduation by asking for help from someone and in 2015 I got a job, then somehow I paid from whom I borrowed and started working. This is a small example, there will be so many people who faced their bad times under any circumstances and got rid of them. By coming at a bad time in life, you also get to know how enduring and how patient you are. But one thing is the same, that you will not need divine magic to cut your bad time, you will also need to work hard. Because even God tests your patience. So always think positively and make yourself a successful person.

Some things to remember: -

 1 You should save yourself even in bad times of your life. This is called Robert Kiyosaki (RICH DAD POOR DAD AUTHOR) sir.

2 Make yourself more patient and patient as per the time because big work does not happen so easily.

3 Whatever the situation may be, fill your thoughts with positive energy.

4 Keep bringing new thoughts in your mind to get yourself out of  bad times.

No comments:

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...