GOD & ME
ईश्वर क्या वाकई मदद करता है ? हाँ करता हम उसे ईश्वर ही मान सकते है। कल से मैं बहुत परेशान था। क्योंकि अभी मुझे पैसों की व्यवस्था करने में काफी दिक्कत हो रही है। और मैंने कभी किसी से नहीं बताया की मुझे क्या परेशानी है। मैंने बहुत सी किताबों के सारांश को सुना है। वो भी ऑडियो के रूप में और मैंने उन किताबों से सीखा कि जीवन में कितनी बाधाएँ क्यों न आये अपने आप को एक पर्वत की भांति अडिग रहना चाहिए। ऐसा कुछ मेरे जीवन में घटिक हुआ। कल मेरे बैंक में चेक लगा हुआ था और मुझे कुछ पैसे की आवश्यकता थी। और साथ कुछ पैसे जो घर में थे। वो कही और उपयोग हो गए थे। इस तरह मेरे पास पैसे चेक के लिए पूरे नहीं थे। मैं थोड़ा हताश था और परेशान भी। लेकिन मेरी आस्था ईश्वर के प्रति हमेशा से रही है और मैं ईश्वर को मानता भी हूँ। मैंने कल शाम को थोड़ा सा ध्यान लगाया और अपनी मनः स्थिति को ईश्वर के चरणों में समर्पित किया। मुझे नहीं पता था की कल सुबह मेरे पास वो पैसे कहाँ से आएंगे। और जब सुबह हुयी तो मैंने अपनी वाइफ कहा क्या कुछ पैसे बचे है ? उसने कहा नहीं कल के कार्य में खर्च हो गए। वो थोड़ा चिंतित हो गयी। मैंने कहा कुछ नहीं परेशान मत हो। और मैं अपनी फार्मेसी शॉप आ गया। आज मैं अपनी दूसरी ब्रांच में नहीं जा सका क्योंकि मुझे चेक की चिंता थी। मैं दुकान आया कृष्णा शॉप खोला ही था। और मैं सामने पान की शॉप ठाकुर साहब के यहाँ खड़ा था। ऐसे ही मजाक मैं ही चर्चा हो गयी की है कुछ व्यवस्था। मेरा मन तो अंदर असल में था। कित्नु ठाकुर साहब कुछ देर मजाक समझ रहे थे। फिर उन्होंने मुझे कहा क्या सही में आवश्यकता है? मैंने उनसे कहा हाँ वाकई आवश्यकता है। उन्होंने पुछा कितनी और मैं बता दिया। उन्होंने बिना कुछ कहे उतना अमाउंट मुझे दे दिए। आज का काम मेरा हो गया और मेरा चेक बाउंस होने से बच गया। दोस्तों यही होता है ईश्वर का रूप जिसे हम असलियत में पहचान नहीं पाते। यही तो ईश्वर का रूप है। और हम उसे उसके रूप में ही खोजते है। और हम इसे सकारात्मक ऊर्जा भी कह सकते है। क्योंकि ईश्वर ही सकारात्मकता के रूप में हमारे सामने आते है। इसलिए दोस्तों मेरे इस छोटे से अनुभव से आप यह सीख सकते हैं कि कितनी भी कठिन परिस्थिति हो चाहे छोटे या बड़े रूप में हमेशा ईश्वर को याद रखिये वो किसी न किसी रूप में मदद करेंगे।
ENGLISH
What Does God Really Help? Yes, we can only consider him as God. I was very upset since yesterday. Because right now I am having difficulty in arranging money. And I never told anyone what was wrong with me. I have heard summaries of many books. That too as an aud and I learned from those books how many obstacles in life should not remain like a mountain. Something like this happened in my life. I had a check in my bank yesterday and I needed some money. And with some money that was in the house. They were used elsewhere. That way I did not have the money to complete the check. I was a little upset and upset. But my faith has always been towards God and I also believe in God. Yesterday evening, I meditated a little and dedicated my mind state to the feet of God. I did not know where that money would come to me tomorrow morning. And when I was done, I told my wife if there was any money left? He said no tomorrow's work was spent. He became a little worried. I said don't worry. And I come to my pharmacy. Today I could not go to my other branch because I was worried about the check. I came to the shop, Krishna had opened in July. And I was made in front of Paan's July Thakur sahib. Only such a joke has been discussed that some arrangement. My mind was basically inside. Kitnu Thakur saheb was thinking for some time. Then they told me what is right? I told him yes really needed. He asked now and I told you. They gave me the amount without saying anything. Today's work was mine and my check got bounced. Friends, this is the form of God which we do not recognize in origin. This is the form of God. And we only find him as that. And we can also call it positive energy. Because God comes before us in the form of positivity. So friends, from this small experience of mine, you can learn that in a very difficult situation whether in small or big form always remember God, they will help in some form or the other.
No comments:
Post a Comment