Wednesday, February 10, 2021

Love can conquer the whole world

Love can conquer the whole world

"प्रेम से समग्र विश्व में विजय प्राप्त की जा सकती है।" यह विचार मेरे मन में तब आया। जब मेरे जीवन में कही न कही क्रोध वास कर रहा था। साथ  ही दूसरों के लिए मन में ईर्ष्या भाव थी। मुझे मेरे सहयोगी डॉ अभय सर ने बताया की आप गीता को पढ़ें और अपनी सारी चिंता और दुःख और शत्रुता को ईश्वर के माध्यम से समझने की कोशिश करे। उन्होंने मुझे गीता के बारे में काफी समझाया। ऐसा नहीं है कि मैं गीता  बारे में बिलकुल अनभिज्ञ हूँ। लेकिन उन्होंने उसे संक्षिप्त में समझाया और कहा की उसे पढ़ो।
प्रेम ही एक मात्र ऐसा शत्र है जिसे हम अपनी रक्षा हेतु ढाल बना सकते है। अपने शत्रुओं को वश में करने के लिए बाण  बना सकते है। प्रेम ही है जिसके माध्यम से हम किसी व्यक्ति विशेष को पा सकते है।
आज कल लोग प्रेम की परिभाषा में केवल नायक और नायिका को ही देखते है। असल ज़िन्दगी में इसके कई प्रकार है पारिवारिक प्रेम,पुत्र प्रेम, स्त्री प्रेम, देश प्रेम, प्रकृति प्रेम और कला प्रेम ऐसे ही हम जिस किसी वस्तु विशेष से  लगाव ही प्रेम है। 
मेरा जीवन भी उन कई भयानक कठिनाइयों से गुजर रहा था। जहाँ कभी किसी को दोष देते रहने का मन करे तो कही किसी से बैर रखने का मन। किन्तु जब से मेने प्रेम से अधिक लगाव लगाया तब से मेरे जीवन में एक नया सवेरा आया और जो लोग मुझसे कभी दूर हो जाते थे। आज वो धीरे धीरे मुझसे वापस जुड़ते जा रहे हैं। और मेरे बैर रखने का कारन भी ख़त्म हो गया जो भ्रांतियां मन भी तो वो भी अब सकसरतमकता में बदल गयी। इसलिए हमेशा शत्र की जगह प्रेम उपयोग करें।आप वाकई अपनी दुनिया और दूसरों की दुनिया जीत लेंगे।

Prateek Vishwakarma

English 

This idea came to my mind then. When there was no anger in my life anywhere. At the same time, there was jealousy in others. My colleague Dr. Abhay Sir told you to read the Gita and try to understand all your anxiety and sorrow and enmity through God. He explained me a lot about the Gita. It is not that I am completely ignorant about the Gita. But he explained it briefly and told him to read it.
Nowadays people see only hero and heroine in the definition of love. In real life, it has many types of family love, son love, woman love, country love, nature love and art love, just like any other thing we love.
My life was also going through many terrible difficulties. Wherever if you feel like blaming someone, then you feel like hating someone. But since I have attached more love to love, then a new dawn came in my life and people who used to get away from me sometimes. Today, they are slowly joining me back. And the reason for my hatred has also ended, even the illusions which have changed my mind into positive ones. Therefore always use love in place of enemies. You will really win your world and the world of others.
Love is the only enemy that we can make a shield to protect ourselves. You can make arrows to control your enemies. It is love through which we can find a particular person.

Prateek Vishwakarma 

No comments:

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...