Thursday, February 11, 2021

Steps Towards Success 3rd pg

 

Steps Towards Success 3rd pg

हॉस्टल के पहले दिन में मुझे थोड़ा सा अजीब सा लगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद मैंने वहाँ एडजस्ट करना सीख लिया। हालाँकि मैं हॉस्टल में सबसे छोटा था। इसलिए वहां के जो फादर और भैया लोग थे, वो सब मुझे काफी स्नेह करते थे। एक दो महीने गुजरे ही थे। कि मुझे उस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे  मेरे से सीनियर छात्र रैगिंग करते थे (ये किसी प्रकार किसी से शिकायत नहीं है)। शायद इसलिए की मुझे वहां पर कुछ ज्यादा ही स्नेह प्राप्त हो रहा था या शायद सहानुभूति। मैं खुश था। क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बनना था। शायद एक अच्छा इंसान या शायद एक सफल इंसान। जो लोगो के लिए कुछ अच्छा करे। कुछ इस तरह मेरा एक वर्ष समाप्त होने जा रहा था। वार्षिक परीक्षा हो गयी थी। मैं घर में था, तब गाँव के ही आश्रम की संस्था में समर कैंप का आयोजन हुआ।  जिसमे मेने भी भाग लिया। और कैंप के समाप्त होते ही अंकल जी मेरे पास आये और उन्होंने मुझसे बोला की तुम अंग्रेजी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हो। इस बात को सुनकर जितना डर नहीं लगा। उससे कही ज्यादा यह सोचकर लगा कि कही अब मुझे हॉस्टल से न निकाल दें। इस बात को लेकर मैंने माँ को बताया लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी में दूसरे दिन ही मामा के यहाँ बेग उठा के निकल पड़ा। मेरे मामा पास के ही गाँव में रहते है। और वो शिक्षक भी है। इसलिए की वो मेरी पढ़ने में मदद कर देंगे। वहाँ जाकर जो हो सकता था पढ़ा किन्तु अंग्रेजी मेरे पल्ले ही नहीं पड़ रही थी।

Prateek vishwakarma

English

I felt a little strange on the first day of the hostel. But after a few days I learned to adjust there. Although I was the youngest in the hostel. Therefore, the father and brother who were there used to love me a lot. A couple of months had passed. That I had to face a lot of problems during that time. Like senior students ragging me (this is not a complaint to anyone). Probably because I was getting too much affection there or maybe sympathy. I was happy. Because I had to be something in my life. Maybe a good person or maybe a successful person. Do something good for people. Something like this was going to end my one year. The annual examination was held. I was at home, then a summer camp was organized in the institution of the ashram in the village itself. In which I also participated. And at the end of the camp, uncle came to me and he said to me that you have failed in English. I was not afraid to hear this. He thought more than that, do not remove me from the hostel. I told my mother about this, but I did not lose courage and got up at the maternal uncle's house the next day. My maternal uncle lives in a nearby village. And she is also a teacher. Because they will help me to read. After going there I could read whatever was possible, but English was not being read by me. 

Prateek vishwakarma

No comments:

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...