Tuesday, February 16, 2021

No Matter How Small A Person Is, He Should Not Be Left Upbeat.

कोई सख्स कितना भी छोटा क्यों न हो उसे हौसला नहीं छोड़ना चाहिए। 

यह डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर के द्वारा कहा गया है, उनकी लिखी किताब विंग ऑफ़ फायर में।  कलाम सर खुद ही  गरीब परिवार से आते है। उन्होंने हमेशा ही अपने आप को सकारात्मक सोच से भरा और अपने आप को बहुत आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। और उन्होने वो किया जो बहुत कम ही लोग कर पाते है। क्योंकि वो लोग जो कुछ नहीं करते कुछ करते है वो अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए किस्मत को दोष देते हैं। लेकिन दोष किस्मत  नहीं कर्म का होता है। सही समय में सही निर्णय न लेने के कारण ही लोग पीछे रह जाते हैं। कलम सर की जीवनी जो की उनकी ही लिखी हुयी है उसमे यही बताया गया है की आप कितने भी गरीब परिवार से हो आपका निर्णय ही तय करता है है की आप कहाँ होंगे। कई लोग सुविधा न मिलने पर अपना हौसला छोड़ देते है या अपना लक्ष्य में बदलाव ले आते है। कठिनाइयां सबके जीवन में आती  है, लेकिन उनको समझना और उनका समाधान निकलना एक सफल इंसान की निसानी है। दोस्तों अगर आप को अपनी कमजोरी से बचना है और अपने आप को सफल बनाना है। तो आप विंग्स ऑफ़ फायर जरूर पढ़े। और इसकी लिंक मैं आपको इसमें शेयर कर दे रहा।कलाम सर की एक और शिक्षा आपकी जीवनी ऐसी होनी चाहिए जिससे कोई सीख सके। 

आपका 

प्रतीक विश्वकर्मा 

लिंक - https://www.amazon.in/Wings-Fire-Autobiography-Abdul-Kalam/dp/8173711461 

No Matter How Small A Person Is, He Should Not Be Left Upbeat.

This is stated by Dr. APJ Abdul Kalam Sir, in his book Wing of Fire. Kalam sir himself comes from a poor family. He always filled himself with positive thinking and motivated himself to take it much further. And they did what very few people could do. Because those people who do not do something, they blame their luck for hiding their failure. But the fault is not karma. People are left behind due to not taking the right decision at the right time. In the biography of Kalam sir written by him, it is told that no matter how poor family you are, your decision only determines where you will be. Many people give up their courage or change their goals due to lack of convenience. Difficulties come in everyone's life, but understanding them and finding solutions to them is the fault of a successful person. Friends, if you want to avoid your weakness and make yourself successful. So you must read Wings of Fire. And I am sharing this link with you. One more education of Mr. Kalam, your biography should be such that anyone can learn.

Your 

Prateek Vishwakarma

No comments:

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...