Tuesday, February 9, 2021

Steps Towards Success 1 page

Steps Towards Success  1st Pg

यह मेरी कहानी है।उसका कुछ हिस्सा ही अभी लिखा है। जिसे में अपने ब्लॉग में कुछ पार्ट में शेयर करना पसंद करूँगा। दोस्तों अपनी कहानी कहना ही सबसे अच्छा तरीका है अपने जीवन का परिक्षण करना आप ये जान  पाते है की आप की ज़िन्दगी में क्या चल रहा है क्या अच्छा है और क्या बुरा अगर कुछ अच्छा है तो आप उससे कुछ सिख सकते है और कुछ बुरा हुआ है तो आप उससे सबक ले सकते है। अभी यह केवल मेरे बचपन से स्कूल तक के सफर का किस्सा आपके पास कुछ हिस्सों में शेयर कर रहा तो बने रहे मेरे साथ और शेयर करते रहे ताकि औरो को भी इसका लाभ मिले। दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने हैडलाइन चेंज कर दी।   

लेख का उद्देश्य:-

लक्ष्य सब लोग बनाते है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन मेरा प्रश्न यह है कि क्या वाकई जो लोग लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे पा ही लेते है ? एक सच्चा और ईमानदार सफल व्यक्ति वही है। जो कभी अपनी उन विषम परिस्थिति और परिश्रम से भरे दिनों को अपनी ताकत बनाकर निरंतर अपने निर्धारित लक्ष्य की और बढ़ता है।


ENGLISH

This is my story. Only part of it is written now. Which I would like to share in some part in my blog. Friends, telling your story is the best way to test your life, you know what is going on in your life, what is good and what is bad, if something is good, then you can learn something from it and something bad has happened. So you can learn from him. Right now, I was sharing the story of my journey from my childhood to school in some parts with you, so continue to share more with me so that others will also get the benefit. Friends, I changed the headline in this blog.

Purpose of the article: -

Everyone makes goals. There is no big deal in this. But my question is, do people who actually set goals achieve it? He is a true and honest successful person. Who ever makes those odd situations and days full of toil as his strength, constantly progresses towards his set goal.

Prateek Vishwakarma

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...