Friday, May 21, 2021

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove


एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभी अपने रिश्तेदार से खटपट हुयी है? किसी से उम्मीद रखना या कलीग से खटपट हुयी है? किसी से उम्मीद रखें की वे बदले,उससे पहले की आपको खुद को बदलना होगा। क्या आपको लगता है की आपमें खुद को इम्प्रूव करने की  क़्वालिटी है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान के दूसरे लोंगो के साथ भी अच्छे रिलेशन होते है। वो अपने परिवार रिश्तेदारों दोस्तों पड़ोसियों कलीग्स के साथ मिलजुल कर रहता है और  अच्छा रिलेशन सालों साल तक चलता है। जब आपका करैक्टर अच्छा होता है तो लोग भो आप से नजदीकियां बढ़ाना  चाहते है। 
  • 1: Be Proactive[प्रोएक्टिव बने] :- प्रोएक्टिव बनने का मतलब क्या है ? साइकोलोजिस्ट विक्टर फ्रैंकल कहते है "हमारे आस पास जो भी कुछ होता है हम उसे नहीं बदल सकते " लेकिन हम इस पर कैसे रेस्पोंड करे ये हमारे हाथ में है। प्रोएक्टिव होने का मतलब होता है की दूसरे लोग चाहे जो ओपीनियंस दे या जैसा भी उनका बेहवियर हो हमें उससे अफेक्टेड नहीं होना है। जब  लोग हमारे बारे में कुछ बुरा बोलते है तो कमी हमारे अंदर नहीं होती बल्कि उनमे होती है।  जो नेगेटिव बात वो आपके बारे में  बोलते है उनसे उनके खुद के नेगेटिव व्यू का पता चलता है कि वे दुनिया को किस नजर से देखते है। प्रोएक्टिव का मतलब  ये भी है की आप किसी भी बुरी सिचुएशन से अफ्फेक्ट न हों। फिर चाहे मौसम ख़राब हो या टैफिक लेकिन एक प्रोएक्टिव इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  • 2 Begin With the End :- आपकी  लाइफ की सबसे बड़ी जरुरी चीज़ क्या है ? अपने दिमाग मे एन्ड को लेकर शुरुवात से हमारा मतलब है की आपके सारे एक्शन आपकी वैल्यूज,आपके पर्पस {उद्देश्य} से मैच होने चाहिए। आपका फाइनल गोल/आपका डेस्टिनेशन पता होना चाहिए । ताकि आपका हर स्टेप उसी तरफ जाए हम कई बार बहुत सी प्रॉब्लम फेस करते है। हमे आए दिन किसी न किसी चीज़ के लिए कंसर्न होना पड़ता है। और लाइफ में इतने चैलेंजेज है की हम कई बार भूल जाते है की हमारे लिए सबसे जरुरी चीज़ क्या है। जो आपकी लाइफ में बहुत मायने रखते है,बिगिन विथ दी एन्ड इन माइंडस से मतलब ये जानना की आपके लिए सबसे वैल्युएबल क्या है। वो आपके अपने लोग हो सकते है,या फिर आपके प्रिंसिपल जिन पर आपको पूरा यकीन है।लाइफ में हर चीज़ प्लानिंग मांगती है  और इसी तरह एन्ड को माइंड में रखकर चलने की शुरुआत होती है।  ये सोचे की आपको सबसे पहले क्या करना है और ये कन्फर्म कर ले की वो आपके वैल्यूज के साथ फिट हो सके।  क्या आप सबसे ज्यादा आनेस्टी को वैल्यू करते है ? या फिर आप रिस्पेक्ट की ज्यादा वैल्यू करते है? इसी को ध्यान में रखते हुए अपने दिन यकीन रखे। ताकि आपकी लाइफ में जो भी चैलेंजेज को फेस कर सके।
  • 3 Put First Things First सबसेपहले जरुरी चीज़े करे :- सबसे पहले जरुरी कामो को करने का मतलब सिर्फ टाइम मैनेजमेंट से नहीं है ये सेल्फ मैनेजमेंट भी है। इंसान होने के नाते हम सब सेल्फ अवेयर होते है।और यही चीज़ हमे साडी लिविंग थिंग्स में सुपीरियर बनाती है क्योकि सिर्फ हम इंसान ही खुद को इवलुऐट कर सकते है और जब हमे लगता है की हम कुछ गलत कर रहे है। आप आपने काम को पहले करें अगर डिसिप्लिन के साथ काम कर रहे है लेकिन काम नहीं हो रहा तो डिसिप्लिन इसका कारण नहीं है,प्रॉब्लम यह है की आप अपनी प्रायॉरिटीज़ को दिल दिमाग में बिठाया नहीं।  यह  मोटीवेट करेगा "टाइम मैनेज करना चैलेंज नहीं है खुद को मैनेज करना"
  • 4Think Win-Win :- विन  विन एक ऐसा सोल्युशन है जो आपको और उन लोगो को जिनसे आप इंटरैक्ट करते,काफी बेनिफिट देगा। जब भी आपका अपनी फॅमिली और कलीग्स के साथ कोई इशू होता है तो उसका कोई सोल्युशन निकालना ही पड़ता है। जिससे सबका भला हो विन विन बेस्ट सोल्युशन है,अगर कोई जीतता है और दूसरा हारता है तो इससे एक लम्बा और मजबूत रिलेशन नहीं बन पायेगा ,इमेजिन करो की आपका अपने कलीग्स से डिसअग्रीमेंट होजाता है तो आपको ये करना है की जो भी प्रॉब्लम है उस पर खुलकर बात करनी है उसका कोई ऐसा सोल्युशन निकले जो आप दोनों के लिए वही सही हो लकिन अपने कलीग्स को खुद पर हावी ना होने दे, ना ही आप उस पर हावी हो आप दोनों का रिश्ता बैलेंस होना चाहिए जिसमे दोनों की जीत हो। 
  • 5Seek First to Understand, Then to Be Understood:-पहले खुद दुसरो को समझने की कोशिश करे फिर दुसरो से उम्मीद करे की वे आपकी बात समझे।क्या आपको याद है की लास्ट बार कब किसी ने आपसे अपनी प्रॉब्लम शेयर की थी ? क्या अपने उनकी बात सच में सुनी थी ?क्या आपने एडवाइस देने से पहले उनकी फीलिंग्स को समझा था ? पहले आप दुसरो को समझने की कोशिश करे फिर उनसे उम्मीद करे की वो आपकी बात समझे। ये अच्छे कम्युनिकेशन का यही  तरीका है हम अपनी राइटिंग ,रीडिंग,स्पीकिंग,और लिशनिंग के जरिये कम्युनिकेट करते है बचपन में हम लिखना ,पढ़ना,और बोलना सिखने में सालो लगा देते है ,किसी के साथ कम्युनिकेट करने का सबसे बेस्ट तरीका ये है की पहले हम ये समझने की कोशिश करे की आखिर वे कहना क्या चाहते है। 
  • 6 Synergize ; सिनेररजाइज का मतलब है" द होल इज ग्रेटर दन डी सम ऑफ़ इट्स  पार्ट्स " - यानी जब एक आदमी दुसरो की मदद करता है तो दोनों साथ मिलकर बहुत कुछ आपस में मिलकर करसकते है जब एक टीम का मेंबर दूसरे टीम का मेबर के साथ मिलके काम करता है तो वो दोनों मिलकर अकेले इंसान के मुकाबले  बहुत ज्यादा अचीव कर सकते है. जब भी कोई नेचुरल डिजास्टर या कालामेटी जैसे आग,टाइफून या अर्थक्वेक होता है तो लोग होते है सिनेररजाइज होते है यानि साथ मिलकर काम करते वो मुसीबत में यानी साथ मिलकर काम करते वो मुसीबत में पड़े लोगो को मदद करने के लिए आगे  आते है।  तब लोग अपने डिफरेंस भूल जाते है मुश्किल सिचुएशन लोगो के अंदर कॉपरेट करने की फीलिंग्स ले आती है।  और सब तुरंत मिल जुल कर सर्वाइव करने के लिए करते है। 
  • 7 Sharpen the saw :- शार्पन द सॉ से हमारा मतलब है की अपने सबसे बड़े एस्टेट को शार्पन  करे.यानि हमेशा कुछ नया सीखते रहे और आपका सबसे बड़ा एस्टेट आप खुद है,आपको रेगुलरली खुद को रीनीव करना पड़ेगा , अपनी लाइफ के हर ऐस्पेक्ट में आपको इम्प्रूव करना पड़ेगा मतलब फिजिकली,स्पिरचुअली ,मेंटली ,सोशली और इमोशनली ,आप रेगुलर एक्सरसाइज से खुद को रेनू करसकते हो इसके लिए जरूरी नहीं की आप जिम जाए या फिर महंगे इक्विपमेंट्स ही ख़रीदे ,आप घर पे ही सिंपल एक्सरसाइज करसकते है आप रन कर सकते है, जॉगिंग कर  सकते है या फिर रैपिड वाक ले सकते है ,अगर आप एक्सरसाइज नहीं करना चाहते तो स्लो करने की कोई भी एक्टिविटी कर सकते है और फिर आप देखंगे की. डे बाय डे आपकी बॉडी इम्प्रूव हो रही है।  
  • आपका 
  • प्रतीक विश्वकर्मा
  • Other Bloggs  - https://successstorysummary.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
  • https://yourdrugexpert.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
  • https://yourdrugexpert.blogspot.com/2021/03/pain-management-by-acupuncture.html


Thursday, May 20, 2021

अमीरी विचार से शुरू होती है

अमीरी विचार से शुरू होती है।

अमीरी विचार के रूप में शुरू होती है इसमें कुछ बातें जिसमे हमें ध्यान आस्था इच्छा कल्पना लगन। जब आप अपनी मनचाही वस्तु की खरीदी करें तो आप इसकी कीमत खुद निर्धारित कर सकते है, वो भी आस्था और विस्वास और अपने अवचेतन मस्तिष्क में सोची गयी धनराशि से।  




थिंक एंड ग्रो रिच में निपोलियन हिल्स ने यही बताया है कि अमीरी कोई खानदानी नहीं होती है या न ही किसी को मिलती है यह कमाई जाती है। इसे आप भी कमा सकते हैं और यह तब संभव है जब आप किसी वास्तु विशेष की कल्पना करते है और उसे पाने का ख्वाब रखते है। जैसे आपने कुछ पैसे जुटाने के लिए कोई लक्ष्य बनाया है मानलो की यह 1 लाख रुपये है। और आप इसके लिए कोई तारीख निश्चित कर लेते है और उसके लिए नित्य प्रयास करते है तो प्रकृति स्वयं उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करती है। ऐसा आपको लगेगा की यह मजाक है लेकिन ऐसा नहीं यह बुक आपको यह बताएगी की आपके पास जादुई ताकत है और आप वाकई वो सब पा सकते है जो आप पाना चाहते है। कई दफा लोंगो को यहलगता है की यह सब पॉसिबल नहीं है। किन्तु जब तक आप कार्य शुरू नहीं करेंगे तो इसके परिणाम हमें देखेने नहीं मिलेगें।  

प्रतीक विश्वकर्मा 

Tuesday, February 16, 2021

No Matter How Small A Person Is, He Should Not Be Left Upbeat.

कोई सख्स कितना भी छोटा क्यों न हो उसे हौसला नहीं छोड़ना चाहिए। 

यह डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर के द्वारा कहा गया है, उनकी लिखी किताब विंग ऑफ़ फायर में।  कलाम सर खुद ही  गरीब परिवार से आते है। उन्होंने हमेशा ही अपने आप को सकारात्मक सोच से भरा और अपने आप को बहुत आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। और उन्होने वो किया जो बहुत कम ही लोग कर पाते है। क्योंकि वो लोग जो कुछ नहीं करते कुछ करते है वो अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए किस्मत को दोष देते हैं। लेकिन दोष किस्मत  नहीं कर्म का होता है। सही समय में सही निर्णय न लेने के कारण ही लोग पीछे रह जाते हैं। कलम सर की जीवनी जो की उनकी ही लिखी हुयी है उसमे यही बताया गया है की आप कितने भी गरीब परिवार से हो आपका निर्णय ही तय करता है है की आप कहाँ होंगे। कई लोग सुविधा न मिलने पर अपना हौसला छोड़ देते है या अपना लक्ष्य में बदलाव ले आते है। कठिनाइयां सबके जीवन में आती  है, लेकिन उनको समझना और उनका समाधान निकलना एक सफल इंसान की निसानी है। दोस्तों अगर आप को अपनी कमजोरी से बचना है और अपने आप को सफल बनाना है। तो आप विंग्स ऑफ़ फायर जरूर पढ़े। और इसकी लिंक मैं आपको इसमें शेयर कर दे रहा।कलाम सर की एक और शिक्षा आपकी जीवनी ऐसी होनी चाहिए जिससे कोई सीख सके। 

आपका 

प्रतीक विश्वकर्मा 

लिंक - https://www.amazon.in/Wings-Fire-Autobiography-Abdul-Kalam/dp/8173711461 

No Matter How Small A Person Is, He Should Not Be Left Upbeat.

This is stated by Dr. APJ Abdul Kalam Sir, in his book Wing of Fire. Kalam sir himself comes from a poor family. He always filled himself with positive thinking and motivated himself to take it much further. And they did what very few people could do. Because those people who do not do something, they blame their luck for hiding their failure. But the fault is not karma. People are left behind due to not taking the right decision at the right time. In the biography of Kalam sir written by him, it is told that no matter how poor family you are, your decision only determines where you will be. Many people give up their courage or change their goals due to lack of convenience. Difficulties come in everyone's life, but understanding them and finding solutions to them is the fault of a successful person. Friends, if you want to avoid your weakness and make yourself successful. So you must read Wings of Fire. And I am sharing this link with you. One more education of Mr. Kalam, your biography should be such that anyone can learn.

Your 

Prateek Vishwakarma

Sunday, February 14, 2021

WINGS OF FIRE (DR APJ ABDUL KALAM)

 Wings Of  Fire 



जब आफत आये तो आफत की वजह समझने की कोशिश करो  मुश्किलें हमेशा खुद को परखने का मौका देती हैं। 

यह सर अब्दुल कलम जी की जीवनी है। जिसे में अभी सुन रहा हूँ। में आपको भी बोलना चाहूंगा की आप भी उनकी जीवनी सुने। या पढ़ें। पढ़ना तो आपको कठिन लगेगा समय नहींहोगा आपके पास इसलिए आप ऑडियो बुक सुने जिसमे आपको बहुत सी बुक्स की समरी मिल जाएगी। 

१.आपको यकीन पर भरोसा होगा। सीखने के बारे में पता चलेगा आपको ये भी पता चलेगा की कैसे आप आगे बढ़ना है। आप खुद पर भरोसा करेंगे तो जरूर कामयाब होंगे। 
२.उनके दुःख से आपको प्रेरणा मिलेगी। 
३.आपके लक्ष्य कैसे निर्धारित करना है, उसके बारे में आईडिया मिलेगा। 
४.इन्जिनीरिंग  स्टूडेंटस को जरूर पड़ना या सुनना चाहिए।  (GIGLE APP यह बिलकुल फ्री अप्लीकेशन है आप   गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते हैं। )
लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appetiser.giggle&hl=en&gl=US
५.लोग कैसे है आज के दौर पर, किसकी नक़ल कर रहे है। 
६.जिन बातों से तकलीफ होती है उनसे तालीम भी मिलती है। (बेंजामिन फ़्रेकलिन) 
आप को ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए। 
आपका प्रतीक विश्वकर्मा 

Wings Of Fire
When trouble comes, try to understand the cause of the trouble. Difficulties always give you a chance to test yourself.
It is a biography of Sir Abdul Kalam ji. Which I am listening now. I would also like to tell you that you also listen to his biography. Or read. You will find it difficult to read, you will not have time so you will listen to the audio book, in which you will get a summary of many books.
1.You will trust. You will know about learning, you will also know how to proceed. If you trust    yourself, you will definitely succeed.
2.Their sorrow will inspire you.
3.You will get an idea about how to set your goals.
4.Engineering students must study or listen. (GIGLE APP This is a completely free application you can  download from Google Playstore.)
 Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appetiser.giggle&hl=en&gl=US
5.How are people today, who are copying it.
6.One gets training from the things that cause problems. (Benjamin Franklin)
You must read this book.

Your
Prateek Vishwakarma

Thursday, February 11, 2021

Steps Towards Success 3rd pg

 

Steps Towards Success 3rd pg

हॉस्टल के पहले दिन में मुझे थोड़ा सा अजीब सा लगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद मैंने वहाँ एडजस्ट करना सीख लिया। हालाँकि मैं हॉस्टल में सबसे छोटा था। इसलिए वहां के जो फादर और भैया लोग थे, वो सब मुझे काफी स्नेह करते थे। एक दो महीने गुजरे ही थे। कि मुझे उस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे  मेरे से सीनियर छात्र रैगिंग करते थे (ये किसी प्रकार किसी से शिकायत नहीं है)। शायद इसलिए की मुझे वहां पर कुछ ज्यादा ही स्नेह प्राप्त हो रहा था या शायद सहानुभूति। मैं खुश था। क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बनना था। शायद एक अच्छा इंसान या शायद एक सफल इंसान। जो लोगो के लिए कुछ अच्छा करे। कुछ इस तरह मेरा एक वर्ष समाप्त होने जा रहा था। वार्षिक परीक्षा हो गयी थी। मैं घर में था, तब गाँव के ही आश्रम की संस्था में समर कैंप का आयोजन हुआ।  जिसमे मेने भी भाग लिया। और कैंप के समाप्त होते ही अंकल जी मेरे पास आये और उन्होंने मुझसे बोला की तुम अंग्रेजी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हो। इस बात को सुनकर जितना डर नहीं लगा। उससे कही ज्यादा यह सोचकर लगा कि कही अब मुझे हॉस्टल से न निकाल दें। इस बात को लेकर मैंने माँ को बताया लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी में दूसरे दिन ही मामा के यहाँ बेग उठा के निकल पड़ा। मेरे मामा पास के ही गाँव में रहते है। और वो शिक्षक भी है। इसलिए की वो मेरी पढ़ने में मदद कर देंगे। वहाँ जाकर जो हो सकता था पढ़ा किन्तु अंग्रेजी मेरे पल्ले ही नहीं पड़ रही थी।

Prateek vishwakarma

English

I felt a little strange on the first day of the hostel. But after a few days I learned to adjust there. Although I was the youngest in the hostel. Therefore, the father and brother who were there used to love me a lot. A couple of months had passed. That I had to face a lot of problems during that time. Like senior students ragging me (this is not a complaint to anyone). Probably because I was getting too much affection there or maybe sympathy. I was happy. Because I had to be something in my life. Maybe a good person or maybe a successful person. Do something good for people. Something like this was going to end my one year. The annual examination was held. I was at home, then a summer camp was organized in the institution of the ashram in the village itself. In which I also participated. And at the end of the camp, uncle came to me and he said to me that you have failed in English. I was not afraid to hear this. He thought more than that, do not remove me from the hostel. I told my mother about this, but I did not lose courage and got up at the maternal uncle's house the next day. My maternal uncle lives in a nearby village. And she is also a teacher. Because they will help me to read. After going there I could read whatever was possible, but English was not being read by me. 

Prateek vishwakarma

Wednesday, February 10, 2021

GOD & ME (POSSITIVE ENERGY)

GOD & ME 

ईश्वर क्या वाकई मदद करता है ? हाँ करता हम उसे ईश्वर ही मान सकते है। कल से मैं बहुत परेशान था। क्योंकि अभी मुझे पैसों की व्यवस्था करने में काफी दिक्कत हो रही है। और मैंने कभी किसी से नहीं बताया की मुझे क्या परेशानी है। मैंने बहुत सी  किताबों के सारांश को सुना है।  वो भी ऑडियो के रूप में और मैंने उन किताबों से सीखा कि  जीवन में कितनी बाधाएँ क्यों न आये अपने आप को एक पर्वत की भांति अडिग रहना चाहिए। ऐसा कुछ मेरे जीवन में घटिक हुआ। कल मेरे बैंक में चेक लगा हुआ था और मुझे कुछ पैसे की आवश्यकता थी। और साथ कुछ पैसे जो घर में थे। वो कही और उपयोग हो गए थे। इस तरह मेरे पास पैसे चेक के लिए पूरे नहीं थे। मैं थोड़ा हताश था और परेशान भी। लेकिन मेरी आस्था ईश्वर के प्रति  हमेशा से रही है और मैं ईश्वर को मानता भी हूँ। मैंने कल शाम को थोड़ा सा ध्यान लगाया और अपनी मनः स्थिति को ईश्वर  के चरणों में समर्पित किया। मुझे नहीं पता था की कल सुबह  मेरे पास वो पैसे कहाँ  से आएंगे। और जब सुबह हुयी तो मैंने अपनी वाइफ कहा क्या कुछ पैसे बचे है ? उसने कहा नहीं कल के कार्य में खर्च हो गए। वो थोड़ा चिंतित हो गयी।  मैंने कहा कुछ नहीं परेशान मत हो। और मैं अपनी फार्मेसी शॉप आ गया। आज मैं अपनी दूसरी ब्रांच में नहीं जा सका क्योंकि मुझे चेक की चिंता थी।  मैं दुकान आया कृष्णा शॉप खोला ही था।  और मैं सामने पान की शॉप ठाकुर साहब के यहाँ खड़ा था। ऐसे ही मजाक मैं ही चर्चा हो गयी की है कुछ व्यवस्था। मेरा मन तो अंदर असल में था। कित्नु ठाकुर साहब कुछ देर मजाक समझ रहे थे।  फिर उन्होंने मुझे कहा क्या सही में आवश्यकता है? मैंने उनसे कहा हाँ वाकई आवश्यकता है।  उन्होंने पुछा कितनी और मैं बता दिया। उन्होंने बिना कुछ कहे उतना अमाउंट मुझे दे दिए। आज का काम मेरा हो गया और मेरा चेक बाउंस होने से बच गया। दोस्तों यही होता है ईश्वर का रूप जिसे हम असलियत में पहचान नहीं पाते। यही तो ईश्वर का रूप है। और हम उसे उसके रूप में ही खोजते है। और हम इसे सकारात्मक ऊर्जा भी कह सकते है। क्योंकि ईश्वर ही सकारात्मकता के रूप में हमारे सामने आते है।  इसलिए दोस्तों मेरे इस छोटे से अनुभव से आप यह सीख सकते हैं  कि कितनी भी कठिन परिस्थिति हो चाहे छोटे या बड़े रूप में हमेशा ईश्वर को याद रखिये वो किसी न किसी रूप में मदद करेंगे। 

ENGLISH
What Does God Really Help? Yes, we can only consider him as God. I was very upset since yesterday. Because right now I am having difficulty in arranging money. And I never told anyone what was wrong with me. I have heard summaries of many books. That too as an aud and I learned from those books how many obstacles in life should not remain like a mountain. Something like this happened in my life. I had a check in my bank yesterday and I needed some money. And with some money that was in the house. They were used elsewhere. That way I did not have the money to complete the check. I was a little upset and upset. But my faith has always been towards God and I also believe in God. Yesterday evening, I meditated a little and dedicated my mind state to the feet of God. I did not know where that money would come to me tomorrow morning. And when I was done, I told my wife if there was any money left? He said no tomorrow's work was spent. He became a little worried. I said don't worry. And I come to my pharmacy. Today I could not go to my other branch because I was worried about the check. I came to the shop, Krishna had opened in July. And I was made in front of Paan's July Thakur sahib. Only such a joke has been discussed that some arrangement. My mind was basically inside. Kitnu Thakur saheb was thinking for some time. Then they told me what is right? I told him yes really needed. He asked now and I told you. They gave me the amount without saying anything. Today's work was mine and my check got bounced. Friends, this is the form of God which we do not recognize in origin. This is the form of God. And we only find him as that. And we can also call it positive energy. Because God comes before us in the form of positivity. So friends, from this small experience of mine, you can learn that in a very difficult situation whether in small or big form always remember God, they will help in some form or the other.

Love can conquer the whole world

Love can conquer the whole world

"प्रेम से समग्र विश्व में विजय प्राप्त की जा सकती है।" यह विचार मेरे मन में तब आया। जब मेरे जीवन में कही न कही क्रोध वास कर रहा था। साथ  ही दूसरों के लिए मन में ईर्ष्या भाव थी। मुझे मेरे सहयोगी डॉ अभय सर ने बताया की आप गीता को पढ़ें और अपनी सारी चिंता और दुःख और शत्रुता को ईश्वर के माध्यम से समझने की कोशिश करे। उन्होंने मुझे गीता के बारे में काफी समझाया। ऐसा नहीं है कि मैं गीता  बारे में बिलकुल अनभिज्ञ हूँ। लेकिन उन्होंने उसे संक्षिप्त में समझाया और कहा की उसे पढ़ो।
प्रेम ही एक मात्र ऐसा शत्र है जिसे हम अपनी रक्षा हेतु ढाल बना सकते है। अपने शत्रुओं को वश में करने के लिए बाण  बना सकते है। प्रेम ही है जिसके माध्यम से हम किसी व्यक्ति विशेष को पा सकते है।
आज कल लोग प्रेम की परिभाषा में केवल नायक और नायिका को ही देखते है। असल ज़िन्दगी में इसके कई प्रकार है पारिवारिक प्रेम,पुत्र प्रेम, स्त्री प्रेम, देश प्रेम, प्रकृति प्रेम और कला प्रेम ऐसे ही हम जिस किसी वस्तु विशेष से  लगाव ही प्रेम है। 
मेरा जीवन भी उन कई भयानक कठिनाइयों से गुजर रहा था। जहाँ कभी किसी को दोष देते रहने का मन करे तो कही किसी से बैर रखने का मन। किन्तु जब से मेने प्रेम से अधिक लगाव लगाया तब से मेरे जीवन में एक नया सवेरा आया और जो लोग मुझसे कभी दूर हो जाते थे। आज वो धीरे धीरे मुझसे वापस जुड़ते जा रहे हैं। और मेरे बैर रखने का कारन भी ख़त्म हो गया जो भ्रांतियां मन भी तो वो भी अब सकसरतमकता में बदल गयी। इसलिए हमेशा शत्र की जगह प्रेम उपयोग करें।आप वाकई अपनी दुनिया और दूसरों की दुनिया जीत लेंगे।

Prateek Vishwakarma

English 

This idea came to my mind then. When there was no anger in my life anywhere. At the same time, there was jealousy in others. My colleague Dr. Abhay Sir told you to read the Gita and try to understand all your anxiety and sorrow and enmity through God. He explained me a lot about the Gita. It is not that I am completely ignorant about the Gita. But he explained it briefly and told him to read it.
Nowadays people see only hero and heroine in the definition of love. In real life, it has many types of family love, son love, woman love, country love, nature love and art love, just like any other thing we love.
My life was also going through many terrible difficulties. Wherever if you feel like blaming someone, then you feel like hating someone. But since I have attached more love to love, then a new dawn came in my life and people who used to get away from me sometimes. Today, they are slowly joining me back. And the reason for my hatred has also ended, even the illusions which have changed my mind into positive ones. Therefore always use love in place of enemies. You will really win your world and the world of others.
Love is the only enemy that we can make a shield to protect ourselves. You can make arrows to control your enemies. It is love through which we can find a particular person.

Prateek Vishwakarma 

The 7 HABBITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLES By Stephen R Cove

एक हाइली एफएक्टीव आदमी कौन होता है ? एक हाइली इफेक्टिव इंसान वो होता है जिसका करैक्टर अच्छा हो। जिसके पास स्ट्रांग वैल्यूज हों। क्या आपकी कभ...